Quinton de Kock, Rohit Sharma and Rahul Chahar starred for Mumbai Indians as defending champions sealed an 8-wicket win over Kolkata Knight Riders to reach on top of the points table on Friday. Earlier, Pat Cummins and Eoin Morgan added unbeaten 87 for the sixth wicket to lead KKR's recovery as Kolkata posted a respectable 148 for 5 in Abu Dhabi vs Mumbai Indians on Friday.
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को शिवम मावी ने तोड़ा और उन्होंने रोहित को 35 रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। क्विंटन डिकॉक ने 44 गेंदों पर 78 रन बनाए, अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए, डिकॉक अंत तक नाबाद रहे।
#IPL2020 #MIvsKKR #QuintondeKock